Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2019

Dharmātmā Nimāi Dāsa (Mayapur - India)

Hare Kṛṣṇa!

Dear Guru Mahārāja,

Please accept my humble obesiances. All Glories to you! All Glories to Śrīla Prabhupāda.

I am not worthy of praising you, so I have written a small prayer in a poem form.

Please accept this considering the smallness of me and please bless me that I can do something for you and Śrīla Prabhupāda's Society.

 

जयति! हे नाथ! हे विराट उन्मोचक! “कृतकृत्य हुआ मैं तात!”

मैं स्तब्ध, अनिमिष, निर्वाक! हे अपराभूत कि “पधारे आप।”

 

दुःस्वप्न-सा हर बार

हर दृश्य देखता रहा,

पुतलियों के ताल में अक्सर;

और आते देखता रहा

आपको हर बार लौटकर।

जैसे आँधियों का शोर,

सन्नाटा हो;

या जम गया

हिम आज पानी पर।

 

फिर भी आज मैं

सर्दियों की सुबह,

जब उठ कर देखता हूँ;

गोया धूप की नेमतें

आज भी देखता हूँ।

विस्मय से भर आँकू—

अंग-अपंग या पूर्ण-भूत;

वही-वही: अनश्वर, अक्षत!

दिग्दिगन्त मैं देखता हूँ।

 

ओ विशाल तरु! सहस्र पल्लवन-पतझड़ में जो खड़ा रह जाता है;

इस व्याकुल मुखरित वन-ध्वनियों में भी अनथक मंगल-गान सुनाता है।

 

तात! तेरी गोद में बैठा

मोद-भरा बालक हूँ;

सँभाल मुझे! क्योंकि मैं यह नहीं कह सकता

कि मैंने सत्य नहीं पाया था;

सत्य: तम से दूर जाने का मार्ग है;

पर तम थमा और मुझी में जम गया

और साँझ में मूक मंडराने लग गया;

कवि: शब्द उसे अचानक मिलता है

और पूछता है: आज चेतन क्यों नम गया?

 

प्रलय स्वर था या बस

मेरी लज्जाजनक पराजय!

या कि सफलता! कौन कहेगा

क्या उसमें है विधि का आशय!

पर ओ मेरे प्रतीक्षित मीत

जब-जब तुमने जगाया है

मैं जाग गया

क्योंकि प्रतीक्षा स्वयं भी तो है एक गीत;

भोर की प्रथम रश्मि—तम भाग गया।

 

हे आराध्य! मेरा आश्रय! अचल संन्यासी, समाधिस्थ अनुक्षण।

हे कलावंत! हे प्रियंवद! करते सर्वदा चैतन्य-चरण-चिंतन।

 

प्रणति निवेदन, ओ दाता नव-जीवन के

लो यह मेरी

सकल भावना तन की, मन की—

मैं यह कह नहीं सकता—

मैं तो मरण से बंधा हूँ कि

कब छँटेगी मेरी संसृति?

क्या मेरे कर्मों का संचय है

मैं चिंता में सधा हूँ

बताओ कोई कविता मेरी पसंद की।

 

अभिप्राय: क्या सघन निविड़ के दावानल से है

प्रयोजन: क्या इस आलोक-स्फुरण में है

मैंने कहा था कि

मैंने सत्य पाया है;

पर प्रश्न यही रह गया

कि मैंने सत्य पाया है?

अब तारे डूब गए हैं और

क्षितिज पर भोर-रश्मि की लालिमा छाई है

प्रतीक्षा के आशय ने अपनी भंगिमा पायी  है।

 

हे चिर सहचर मेरे! अपने स्वर में शब्दों के अर्थ बता दे।

हे विराट उन्मोचक! मेरे उर के तम और दर्प हटा दे।

Thank You Dear Guru Maharaj

Your lowly servant

Dharmātmā Nimāi dāsa