Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2019

Gaura Śyāma dāsa (Chandigarh - India)

जय पताका स्वामी गुरु महाराज की जय

नमः विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जय पताका स्वामी इति नामिने
नमः आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दया नगर ग्राम तारीने

गुरु महाराज आप प्रत्येक जीव के प्रति करुणा और दया का भाव रखते हैं जो आपके शिष्य नही हैं वे भी आपके व्यवहार को देखकर आपसे बहुत प्रेम करते हैं आपका प्रचार कार्य शारीरिक स्तर से ऊपर का है हम भौतिक संसार मे लिप्त रहने वालों पर आपने असीम कृपा की और हमे अपना शिष्य बनाया कुछ योग्यता होने पर भी आपकी अहेतुकी कृपा की वर्षा हम पर लगातार हो रही है जिसे हम महसूस कर रहे हैं आप इतना शारीरिक कष्ट होते हुए भी शिष्यों के बारे में सोचते रहते हैं और उन्हें प्रवचन के माध्यम से निर्देश देते रहते हैं हम आपकी 70वीं व्यासपूजा के अवसर पर विश्वास दिलाते हैं कि जो आपने हमे निर्देश दिया है कि अपना प्रचार कार्य बढ़ाओ तो हम इस निर्देश का पालन करेंगे और तन- मन- धन से पूरा प्रयास ईमानदारी के साथ करेंगे लेकिन यह सब आपकी कृपा से ही संभव है जय गुरु महाराज